सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खंड रेउसा के शिवपुरी भरथा गांव में पूर्व प्रधान सत्रोहन लाल के तत्वाधान में भगवान शिव की बारात को बड़े धूमधाम से निकाला गया इसी के उपलक्ष में श्री राम कथा आनंदमई वर्षा प्रवचनकर्ता वेद प्रकाश पाठक के मुखारविंद द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि 17 फरवरी से 21 फरवरी 2018 तक था जिसमें आखिरी दिन में शाम को शिव पार्वती विवाह संपन्न कराया गया भगवान गणेश भगवान कार्तिकेय की मूर्ति स्थापना को लेकर शोभायात्रा और विवाह में बड़ी संख्या में भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया शिव बारात की शुरुआत पूर्व प्रधान के निवास स्थान के मंदिर स्थल से किया गया गाजे-बाजे और झांकियों के बीच बारात रूपी शोभा यात्रा को शिव मंदिर से शुरू करने से पहले पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी को संकल्प तथा रुद्र महायज्ञ संपन्न कराकर शिवपुरी गांव से कट टू पुरवा मजरा ग्राम सभा महेशपुर टपरा के लिए रवाना हुई और वापस फिर शिव मंदिर शिवपुरी में संपन्न हुयी उसके बाद मंदिर में शिव विवाह की अनुष्ठानिक प्रक्रिया संपन्न कराई गई शिव विवाह के बाद आयोजन की इतिश्री देर रात आरती और भंडारे के प्रसाद ग्रहण के साथ हुई जिस मे ग्रामीण पुरुषो महिलाओं और बच्चों की सहभागिता रही जिसमें रंग गुलाल की वर्षा का आनंद लिया