रूस के सेंट्स पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर धमाका हुआ है। इस धमाके में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। रूसी मीडिया के मुताबिक, धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। धमाके के बाद स्टेशन को खाली करा लिया गया है। साथ ही कई मेट्रो स्टेशनों को बंद भी करा दिया गया है।
फिलहाल धमाके की वजह क्या है इसका पता नहीं चल सका है। साथ ही जांच एजेंसियां इस बात की जांच कर रही है कि ये आतंकी हमला है कि नहीं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है। पुतिन ने कहा, इस धमाकों के पीछे आतंकी हमले के सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी।