सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा थाना थानगांव क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर करीब2बजे गन्ने के खेत मे अचानक आग लगजाने से लगभग10बीघे खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।सूचना पर खेत मालिक व स्थानीय ग्रामीण जबतक घटना स्थल खेत तक पहुंच पाते।तबतक काफी विलम्ब हो विलम्ब हो चुकी थी। कड़ी मेहनत करने के बादभी आग की लपटों को काबू करने तथा गन्ना जलने से रोक नही पाये।पछुआ हवा तेज होने से आग की लपटें इतनी तेज थी।कि आंच के आगे किसी ग्रामीण की हिम्मत नही पड़ती थी।ज्ञात हो कि थाना थानगांव के ग्राम बढइन पुरवा मजरा भदेवा निवासी भारत पुत्र परमेश्वर भार्गव के करीब10बीघे गन्ने की खड़ी फसल में शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।जिससे गन्ना जलकर खाक हो गया।खेत स्वामी के अनुसार 10बीघे गन्ने की फसल जलने तथा4लाख का नुकसान होना बताया जारहा है।पीड़ित द्वारा स्थानीय लेखपाल व पुलिस को सूचना देदी गई।भू मालिक के कथनानुसार लेखपाल घटना स्थल पर समाचार होने तक नही पहुंचा था।