28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

रेउसा,अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की गई जान ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थानाथानगांव क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में एक सायकिल सवार बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर देकर मौके से भाग निकला।बुजुर्ग जख्मी हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर थानगांव के प्राभारी राजेश राय द्वारा जख्मी बुजुर्ग को रेउसा सीएचसी लाकर भर्ती कराकर परिजनो को सूचना देदी गई।जंहा पर डॉक्टर अनूप पांडे ने बुजुर्ग की हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।परिजन लेजाने की तैयारी कर लखनऊ ले जा रहे थे।कि रास्ते मे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।बताते चले।थाना रेउसा के ग्राम जोगापुर निवासी शंकर बक्स सिंह65पुत्र सहदेवसिह रविवार को किसी काम बस सायकिल से कही जा रहे थे।घेवड़ा के निकट किसी फर्राटे वाहन ने जोरदार ठोकर देदी।जिससे संकर बक्स सिंह गम्भीर रूपसे जख्मी हो गए।जख्मी को ग्रामीणों की सूचना पर थानाथनगांव प्राभारी ने रेउसा भर्ती कराया।नाजुक हालत में रेफर बुजुर्ग को परिजन ले जा रहे थे।कि रास्ते मे घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें