28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

रेउसा”इंटर की स्कूली क्षात्र से हुई छेड़ छाड़ ग्रामीणों ने बचाया ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सचिन सक्सेना/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है थाना क्षेत्र के उत्तर महादेवा मजरा सुपौली गांव के ही दो युवकों पर गांव के ही लड़की ने छेड़छाड़ का तहरीर 1 सप्ताह पहले दिया था रेउसा थाने में थाने द्वारा सिपाहियों को भेजकर मामला को शांत करा दिया गया था लेकिन फिर भी दोनों युवकों द्वारा लड़की को चलते रास्ते छेड़छाड़ करना वह गंदे गंदे गाने बजाना सहित आदि धमकी धमकी दिया जिसकी तहरीर पीड़ित रितु देवी पुत्री कुले राज ने रेउसा थाने में दिया है कि गांव के शैलेश पुत्र सिया शिवराज व शिवपाल पुत्र मौजी चलते रास्ते मैं छेड़छाड़ करना व अभद्र भाषा के गंदे गंदे गाने बजाते हैं मैं किशोर इंटर कॉलेज सेउता कक्षा 12 की छात्रा हूं स्कूल से जा रही थी तभी यह लोग रास्ते में रोककर मुझ से छेड़छाड़ करने लगे शोरगुल सुनकर या दोनों मौके से फरार हो गए वह गांव में जाना आना दुश्वार कर रखा है शौच करने के लिए खेत जा रही थी तभी इन 2 लोगों ने मुझे छेड़छाड़ करने का प्रयास किया लेकिन आस-पड़ोस खेत में काम कर रहे लोग आ गए उनको देखकर यह दोनों फरार हो गए ।
पीड़ित पक्ष को न्याय न मिलने पर मंगलवार को पुनः पीड़ित द्वारा रेउसा थाने में तहरीर दिया गया पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन मामला कुछ और ही है रफा दफा करने का प्रयास कर रही है पुलिस थानाध्यक्ष नोवेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि मौके पर सिपाहियों को भेजकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें