सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा-सादी में सम्मिलित होने के बाद साइकिल से वापस घर जा रहे जीजा-साले को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर।जख्मी जीजा साले में से साले ने रास्ते मे तोड़ा दम।(मौत)
रेउसा(सीतापुर)शानिवार को थाना थानगांव क्षेत्र में एक साइकिल पर सवार होकर जीजा-साले वापस घर जा रहे जीजा/साले को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे जीजा-साले गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।वाहन मौके से फरार हो गया।काफी देर बाद जीजा-साले जख्मियों को पी आर बी 100गाड़ी के आरक्षियों द्वारा रेउसा सीएचसी पहुंचाया गया।जंहा पर डाक्टरो ने एक को मृत घोषित कर दिया।एक का इलाज जारी है।थाना रामपुर मथुरा के ग्राम छेददू पुरवा मजरा केवड़ा निवासी हंसराम पुत्र कृपा चौहान अपने साले थाना थानगांव के ग्राम गंगापुरवा मजरा चंदौली घाट निवासी पुत्तू पुत्र काशीराम के घरशुक्रवार को आया था।गंगापुरवा चंदौली के साले पुत्तू रामपुर थाना के बहनोई हंसराम दोनो सारि बहनोई सायकिल से थाना थानगांव में किसी के यंहा सादी में सारिक होने शानिवार29जून2018को आए थे।सादी निपटाने के बाद दोनो सायकिल से वापस अपने घर रविवार को जा रहे थे।महमूदाबाद रोड पर थाना थानगांव के आगे पेट्रोल टँकी गुरुद्वारा के निकट महमूदाबाद से फ़र्राटे भरते रेउसा की तरफ आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने साइड से साइकिल सवार साले व बहनोई को जोरदार ठोकर देदी।जिससे सायकिल सवार साले/बहनोई सायकिल सहित खड़ में जा गिरे।जिससे हंसराज व पुत्तू दोनो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।घटना स्थल पर प्रत्यक्ष दर्शी गुरुमीत सिंह ने 108को सूचना दी।बात भी हुई।पर घटना स्थल पर 108 घण्टो इंतजार के बाद भी नही पहुंची।फिर दो पहिया100यूपी32/33-40 के आरक्षी मौके पर पहुंच कर 100फोर वेलर से रेउसा पहुंचाया गया।परन्तु गंगापुरवा चंदौली निवासी पुत्तू45पुत्र काशीराम की रास्ते मे ही मौत हो गई।पहुंचते ही सीएचसी के डाक्टरो ने पुत्तू को मृत घोषित कर दिया।रामपुर मथुरा के सायकिल चालक हंसराज35पुत्र कृपा का इलाज जारी रेउसा सीएचसी में जारी है।थाना थानगांव प्रभारी राजेश रॉय बोले पुलिस मौके पर गई।परिजन चाहेंगे।तो पीएम कराया जाएगा।