सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जंनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम सभा रमुवापुर कालिका सिंह में एक बुजुर्ग की कुएं में डूब कर मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम रमुवापुर कालिका सिंह निवासी महावीर 80 पुत्र गोकरन की कुएं में उस समय डूबकर मौत हो गई जब वह सुबह करीब 5:00 बजे पानी भरने के लिए कुएं पर आया हुआ था
अचानक बुजुर्ग महावीर का संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में जा गिरे।
जब काफी देर हो गई तो परिजनों ने बुजुर्ग की इधर उधर तलाश करनी शुरू की तभी किसी ग्रामीण ने कुएं में झांक कर देखा तो उसमें बुजुर्ग तैरता हुआ दिखाई पड़ा आनन-फानन में लोगों ने बुजुर्ग को कुएं से बाहर निकाला तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी
जब इस विषय पर ग्राम प्रधान रमुआपुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की कुयें में पैर फिसलने से नीचे जा गिरा और उसी में डूब गए ।
समाचार लिखे जाने तक परिजनों के द्वारा थाना रेउसा में सूचित किया जा चुका था और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था