सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा थाना क्षेत्र के गांव की शादी में गोला दगने से किशोर जख्मी।हालत नाजुक।रेउसा के प्राइवेट क्लिनिक पर कराया इलाज।डॉक्टर ने विना नाम इन ट्री के कर दिया इलाज।
रेउसा(सीतापुर)थाना थानगांव इलाके में सोमवार की सुबह गोला दगने से एक किशोर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी किशोर को परिजनों द्वारा रेउसा के एक प्राइवेट किलिनीक पर लाकर इलाज कराया गया।विदित हो कि थाना थानगांव के ग्राम नगीना पुरवा निवासी दीनदयाल के यंहा रविवार को बरात आयी थी।सोमवार की सुबह विदाई के समय रस्म अदायगी के तौर पर बराती गोले दाग़ रहे थे।उशी जगह गांव के निवासी राम सिंह चौहान का पुत्र भानू चौहान13वर्षीय गोले की चपेट में आकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।आननफानन में परिजनों ने जख्मी को नाजुक हालत में रेउसा के किसी प्राइवेट किलिनीक पर लाकर इलाज कराया गया।डॉक्टर ने विना नाम इन ट्री के ही इलाज कर आननफानन में छुट्टी देदी।