सीतापुर।अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा के 302 का अपराधी व 25 हजार का इनामिया है मनोज सिंह…मुठभेड़ में मनोज के साथियों व ग्रामीणों ने दबिश देने गयी पुलिस पर किया पथराव…पथराव में दो सिपाही भी हुए घायल, इलाज के लिए कराये गए भर्ती…पुलिस ने मनोज सिंह की जानकारी पाकर सादी वर्दी में राम सिंह के यहां डाला था छापा छापे के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया था आरोपी मनोज सिंह…मनोज की गिरफ्तारी के दौरान साथियों व ग्रामीणों ने पुलिस पर शुरू कर दिया पथराव…पथराव में दो सिपाही हुए घायल, भीड़ का फायदा उठाकर मनोज सिंह फ़ायरिंग करता हुआ मौके से हुआ फरार…पुलिस ने मामले में दर्ज की एफआईआर…बिसवां कोतवाली क्षेत्र के दिगिहा गांव का मामला।