सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तत्प्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा शानिवार को थाना रेउसा क्षेत्र में घर की सफाई करते समय एक12वर्षीय किशोरी को जहरीले सर्प ने काट लिया।हालत विगड़ने पर परिजन किशोरी को पहले स्थानीय क्लिनिकों पर दिखाया।फायदा के बजाय किशोरी की हालत विगड़ती ही गई।परिजन लेकर रेउसा सीएचसी भागे।रास्ते मे किशोरी के दम घुट गया।सीएचसी पहुंचते ही डॉक्टर अनूप पांडे ने किशोरी को सीएचसी पहुंचते ही अविलम्ब देखा।देखते ही किसी जहरीले कीड़े के काटने की बात कहते हुए।मृत घोषित कर दिया।ज्ञात हो कि थाना रेउसा के ग्राम बाछेंपुर निवासी बबलू मिश्र की पुत्री उमा12वर्षीय शानिवार को घर की सफाई कर रही थी।अचानक हाँथ में किसी जहरीले सर्प ने काट लिया।काटने पर उमा ने अपनी मां से सर्प काटने,आंखों पर अँधेला छाने की बात कही।खेत मे काम कर रहे परिजनो को सूचना दी गई।सूचना पर परिजनों ने उमा को लेकर स्थानीय से लेकर रेउसा सीएचसी तक ले गये।पर देर काफी होने के कारण बचा नही सके।