सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरोर्देश जनपद सीतापुर के दबंगो ने चौकीदार की पिटाई कर तोड़ी बत्तीसी
रेउसा-थाना के अंतर्गत दबंग ने रेउसा थाना के चौकीदार को पीटा,तोड़ी बत्तीसी।
पीड़ित ने दी तहरीर
चौकीदार का कसूर बस इतना था कि गांव के चकरोड की लेखपाल द्वारा की गई पैमाइस को गांव का चौकीदार होने के नाते देखने चला गया था।
इसी बात पर गांव के सिराज पुत्र असगर ने जमकर धुनाई कर किसी ठोस वस्तु से अंगभंग कर तोड़ी बत्तीसी ।प्राथमिक उपचार करने के बाद उपस्थित डॉक्टर अनूप पांडे जी द्वारा किया गया रेफर
थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम भदमरा का मामला