सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खंड रेउसा के ग्राम गुडूरूआ देवरिया आज बीती रात को दबंग चोरों ने सरकारी संपत्ति विद्यालय को बनाया निशाना विकास खंड रेउसा में हो रही लगातार चोरियों पर नहीं लगा पा रही अंकुश रेउसा पुलिस 2018 में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसको देखते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है
आज की रात देवरिया प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों का माल चोरी हो गया जिसमें दो कुर्सी और बच्चों की प्लेट और गिलास तथा आंगनवाड़ी केन्र्द का पल्ला निकाल ले गए ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों पहले कई बार इस विद्यालय में चोरी करने का प्रयास किया गया अध्यापक विद्यालय के सतीश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार SDI रेउसा तथा ग्राम प्रधान को सूचित कर दिया गया है।