सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा मंगलवार को स्थानीय बिकास खण्ड रेउसा की बी आर सी संसाधन केंद्र से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत क्षात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत स्कूलों में नामांकन तथा ठहराव हेतु एक विशाल गोश्ठी का आयोजन कर मोटर सायकिल रैली का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्र द्वारा किया गया।विनय मिश्र ने बताया मोटर सायकिल रैली बी आर सी से प्राम्भ होकर रेउसा चौराहे से थानगांव,गंगापुरवा,रामीपुर गोड़वा,आदि ग्राम सभाओं से होते हुये।पुनः बी आर सी केंद्र पर आकर सम्पन्न की गई।रैली/गोश्ठी के मुख्य अथिति क्षेत्रीय लोक पिरिय सेवता विधायक ज्ञानतिवारी जी ने रैली के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।विधायक जी ने छात्र-छात्राओं को संस्कार युक्त शिक्षा देने तथा प्रशादीय स्कूलों में बच्चो को भयमुक्त वातावरण सृजन,शिक्षा पर विशेष बल दिया
रैली कार्यक्रम आयोजन के अवसर पर दिव्यांग बच्चो द्वारा सरस्वती बन्दना के साथ देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अधियापको का मन मोहा।सत्र017-18में शैक्षिक अनिक खेल कूद गतिविधियों में प्रतिभाग लेने वाले छात्र-छात्राओं,शिक्षकों सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर पूर्व व्लाक प्रमुख चन्द्रकुमार मिश्र(बापू)व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम स्वरूप भर्गव,व्लाक प्रमुख सकरन,सलिल सेठ,रेउसा सी एच् सी प्रभारी अनंत मिश्र, शिक्षक संघ के अध्य्क्ष महेंद्र पांडे,महामंत्री सचिदानंद अवस्थी,समन्यक ओपी उपाधयाय,रमाकांत अवस्थी,कुलदीप श्रीवास्तव,दीनदयाल अग्रहरी,मनोज शुक्ला,विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्र समस्त शिक्षक/शिक्षाकाये उपस्थित रहे।