सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOi-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र में बुधवार की देर रात अलग-अलग थानों के निवासी एक ही ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र प0स0कोटेदार पुत्र समेत सड़क हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है।घायल परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार।रेउसा की ग्राम पंचायत जगदीशपुर सुकेठा निवासी ग्राम नव युवक प्रधान संदीप(चिंटू पांडे)पुत्र डॉ0दयाराम पांडे बुधवार को अपनी बाइक से कनकारी में पूर्व प्रमुख चन्द्रकुमार मिश्र(बापू)द्वारा7दिवसीय आयोजित म्हालक्षयमी यज्ञ समापन में सारिक होने गये थे।प्रधान सारिक होने के बाद वापस घर लौट रहे थे।अचानक तंबौर रोड़ पर प्रधान की बाइक एक सामने बनरोज से जा टकराई।जिससे प्रधान घायल हो गये।उधर उसी दिन जगदीशपुर निवासी क्षेत्र प0स0 व व्लाक रेउसा के सम्मानित कोटेदार तेज प्रताप सिंह के छोटे पुत्र छोटू सिंह अपनी बाइक से करीब8बजे रेउसा निवासी शारदा वर्मा के घर किसी फँसन मे शामिल होने जा रहे थे।कि अचानक बहराइच रोड़ पर गोब्रैहिया पुल पर बाइक अनियतरीत होकर पलट गई।जिससे छोटू20पुत्र तेजप्रताप सिंह को चेहरे पर गम्भीर चोटे आयी।सभी घायलों का इलाज घरो पर चल रहा है।