28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

रेउसा”रिश्तेदारी में आये युवक ने संदिग्ध परिस्थित में लगाई फांसी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केरेउसा-साढ़ू के घर साढ़ू ने गांव के बाहर आम के पेड़ से लगाई फांसी।रेउसा थाना क्षेत्र में एक साढ़ू ने साढ़ू के घर आये युवक ने गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ से लटक कर देदी जान।थाना तंबौर के ग्राम कनकारी निवासी कन्हैया लाल पुत्र छविलाल महाजनो के कर्ज से डूबा हुआ था। जिससे नशे का आदी भी हो चुका था .कन्हैया लाल अपनी पत्नी सोनम सहित शानिवार को अपने साढ़ू रेउसा थाना के ग्राम अमलोरा निवासी प्रेम पुत्र खुशल के घर आया था। सूत्रों के अनुसार दोनो रिश्ते में साढ़ू थे प्रेम/कन्हैया पहले शराब पीकर फिर दोनो में खूब गाली गलौज हुआ रात में नाराज होकर थाना तंबौर के कनकारी निवासी कन्हैया पुत्र छविलाल ने शनिवार की बीती रात की रात रेउसा के ग्राम अमलोरा में गांव के बाहर आम के पेड़ में रस्सी से लटककर खुद कसी कर ली।पूर्ब में कई बार सराब के कारोबार में साढ़ू का पिता खुशल जेल भी जा चुका था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें