सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में शारदा नदी का जलस्तर कुछ तो कम हुआ है परंतु अब नदी ने कटान शुरू कर दिया है रेउसा क्षेत्र के कमरिया काशीपुर शेखूपुर जैसे गांव में नदी ने कटान किया शुरू
कटान को बन्द करने को लेकर बड़े बड़े स्टड जैसे कार्य को शुरू कराया गया परन्तु नदी ने धीरे धीरे अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है कम्हरिया गांव के पास काशीपुर परियोजना का कार्य भी अब कटान की जद में आ चुका है हो रहा था
अगर कोई बडी ब्यवस्था नही हुई तो कम्हरिया,सेखूपुर,मल्लापुर,काशीपुर गांव नदी के मुहाने पर खड़े है नदी कभी भी इन गांवों को अपनी आगोश में ले सकती है
सभी कटान को देख दंग रह गये जब गांव को बचाने वाला महत्वपूर्ण कटर ही कट रहा है