28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

रेउसा,सड़क हादसे में3लोग घायल एक हालात गम्भीर ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रेउसा थानाक्षेत्र में अलग अलग थाना के निवासी गुरुवार को सड़क हादसे में3लोग घायल हो गए।सभी घायलों को एम्बुलेंस108के ईएमटी अवनीश सिंह व पायलेट सुशील सिंह द्वारा नजदीकी सीएच सी में भर्ती कराया गया।जंहा एक को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामसेन्टर रेफर कर दिया गया।रेउसा के बिजेहड़ा निवासी शिवकुमार पुत्र सालिकराम,थाना थानगांव के मखनपुरवा निवासी रामचन्द्र,छंग्गा पुरवा निवासी नन्हे पुत्र गुड्डू,हुसैना बाद लखनऊ निवासी सरफूदीन पुत्रमो अहमद आदि लोग सभी सड़क हादसे में घायल हुये।सभी अपनी बाइको से अलग अलग जगहो पर अपने अपने काम निपटाकर कोई वापस तो कोई जा रहा था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें