28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

रेउसा अधीक्षक ने किया छापेमारी मिली भारी मात्रा में गड़बड़िया झोला छाप डॉक्टर क्लिनिक छोड़ भागे मचा हड़कम्प।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा सीएचसी प्राभारी ने झोला छाप डाक्टरो पर कसा शिकंजा।गंगापुरवा पीएचसी का भी किया निरीक्षण।छापेमारी में मिली भारी मात्रा में गड़बड़ियां।मिली एक्सपायरी दवाएं।सासन को रिपोर्ट तसियर कर भेजने की बात कही।क्लिनिक छोड़ भागे।मचा रहा हड़कम्प। रेउसा समवार को रेउसा सीएचसी अधीक्षक ने गंगापुरवा पीएचसी, का औचक निरीक्षण के साथ साथ झोला छाप डाक्टरो पर भी कसा शिकंजा।कई जगहों पर छापेमारी के दौरान मिली बड़ी खामियां।सीएचसी प्राभारी ने बताया।सोमवार को गंगा पुरवा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया।जंहा पर फार्मा सिस्ट सलिल द्वारा मरीजो को देखते हुए पाये गये।जांच के दौरान सलिल द्वारा करीब30मरीजो की ओ पी डी की गई।साथ साथ थाना थानगांव के पंकज मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दरमियान समस्त दवाएं एक्सपायरी पाई गई।दुकान सीज करते समय अभद्रता करते हुये चाभी लेकर भाग निकला।जिसके खिलाफ थाना थानगांव थाने में अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र देकर,एक्सपेरि दवाओं को नस्ट तथा खिलाफ़ उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।महमूदाबाद रोड ठेकी चौराहे पर कैलाश भर्गव,थौरा में सादिक के घर पर संचालित क्लिनिक पर,थानगांव में दिलदार सिद्दीकी आदि जगहों की किलिनीक पर,झोला छापो पर छापेमारी की गई।उक्त सभी लोग अपना अपना किलिनीक छोड़ भाग निकले।सभी लोगो को सख्त कार्यवाही की हिदायत देने की बात कहते हुए अधीक्षक ने रिपोर्ट तैयार कर प्रसाशनिक अधिकारियों को भेजने की बात कही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें