28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

रेउसा इलाके से करीब80हजार के मवेशी खोल ले गये चोर !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा के अंतर्गत 9/10की बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर गांव से3मवेसी खोल ले जाने का मामला प्रकाश में आया।ज्ञात हो कि रेउसा के ग्राम जगदीशपुर निवासी इन्द्रमान सिंह पुत्र होली सिंह शुक्रवार की बीती रात अपने घर मे सोये हुये थे।रात के किसी टाइम अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर से बंधा करीब20हजार का एक भैंस का पड़वा,तथा गांव के ही निवासी उसी रात नरेश पुत्र सकटू सिंह की60हजार की दरवाजे से दो भैसे अज्ञात चोर चोरी से खोल ले गये।जब सुबह लोग सोकर जगे तो अपने अपने स्थान से मवेशियों को नदारद देख दंग रह गये।काफी खोज बीन करने पर कही अतापता नही चल सका।समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नही दी गई थी।पीड़ित द्वारा सूचना देने की बात कही जा रही थी।तीनो जानवरो की कीमत 80हजार लोगों द्वारा आंकी जा रही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें