सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा
यूं तो उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा अपने घूसखोरी एवं अपराधों का नियंत्रण तथा भ्रष्टाचार जैसे तमाम तरह के आरोपों से घिरी रहती है परंतु उन्हीं में से कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं जो इन सारी चीजों से उत्तर होते हैं जिनके ह्रदय में दूसरों के लिए दया की भावना बनी रहती है शायद इन्हीं लोगों के दम पर ही पुलिस महकमा को कभी-कभी गर्व हो जाता है
एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला जब जनपद सीतापुर के थाना रेउसा के भिठौली पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद आरक्षी बालेंद्र सिंह व बृजेश कुमार ने एक मानवता की मिसाल कायम की है आरक्षी बालेंद्र सिंह को सूचना मिली के एक वनरोज ब्लड युक्त तार से कट कर घायल हो गया है जो काफी दिनों से जमौली कनकारी के मध्य खेत में पड़ा हुआ है वनरोज की सूचना पाकर रोड के किनारे पड़े दुर्घटनाग्रस्त वनरोज को देखते ही आरक्षी बालेंद्र सिंह ने तुरंत पशु डॉक्टर बुलवाकर उसका उपचार करवाया तथा वनरोज को पानी भी पिलाया आरक्षी बालेंद्र सिंह के इस कृत्य की सराहना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है