सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र में शनिवार की बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने सेकरीब आधा दर्जन दुकाने जलकर राख हो गई।ज्ञात हो कि थाना थानगांव के ग्राम जिन्ना पुरवा निवासी फिरोज,उस्मान, पुत्रगण नसिरुल्ला,मेराज पुत्र सब्बीर,करसा के जाविर पुत्र मोहैयादिन आदि लोग अपनी अपनी विसात खाना, किराना,रेडीमेड आदि की दुकानें रेउसा थाना के ग्राम मारूबेहड़ चौराहे पर संचालित करते थे।
रोज की भांति दुकाने बंद कर अपने गांव घर मे सो रहे थे।शानिवार की बीती देर रात किसी पहर में मारूबेहड़ चौराहे की दुकानों में अचानक आग लग गई।जिससे दुकाने धू-धू कर जलने लगी।दुकानों में लगी आग को देख चौराहे पर के लोगो मे हड़कम्प मच गया।सूचना फायर विग्रेड को दी गई।फायर विग्रेड व ग्रामीणों की मदत्त से आग की लपटों पर काबू पाया जा सका।पीड़ितों द्वारा करीब नगदी सहित लाखो का नुकसान होने की असंका जताई जा रही।सूचना पर लेखपाल सुबह सत्येंद्र ने पहुंचकर दुकानों में जले सामग्री का आकलन शुरू कर दिया था।समाचार होने तक।रिपोर्ट अभी नही भेजी।