सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार को 1 साल से ज्यादा सत्ता में आए हो गया है कुर्सी पर बैठते ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है परंतु उनके इस अभियान को विकास क्षेत्र रेउसा की ग्राम पंचायत कनकारी से बेलहा गांव तक लगभग डेढ़ किलो मीटर सड़क की हालत यह हो रही है कि इस सड़क में जगह जगह गड्ढे दिखाई पड़ते हैं । जिससे राहगीरों को इस सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है एवं आए दिन कई राहगीर गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं परंतु विभागीय अधिकारी इस सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने की दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है सीतापुर के गांजरी क्षेत्र रेउसा की सड़कों की हालत यह है कि चाहे वह खुरवलिया से किशोर गंज संपर्क मार्ग हो या फिर दलपतपुर से कुसमरा जाने वाला संपर्क मार्ग हो इन सभी मार्गों की हालत अत्यंत दयनीय है जगह-जगह इन सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं जिनसे क्षेत्र के राहगीरों को चलने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रवासियों ने जल्द ही इन मार्गों को बनवाए जाने की मांग की है