सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा स्थानीय थाना कस्बा रेउसा में बुधवार को एक अधेड़ महिला छत से गिर जाने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गई।जख्मी महिला को पड़ोसी डॉक्टर अरुण मिश्र द्वारा रेउसा सीएचसी में भर्ती कराया गया।सीएचसी में उपस्थित डॉक्टर द्वारा जख्मी महिला को देखते हुए। नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।बताते चले।कस्बा रेउसा के नई वस्ती निवासी प्रेमा देवी55स्व0पति गोमती प्रसाद पोरवाल बुधवार की शाम को करीब8बजे किसी काम से घर की छत चढ़ी काम निपटा रही थी।काम निपटाने के बाद अचानक संतुलन विगड़ी जाने से गिर गई।जिससे प्रेमा देवी55पत्नी स्व0गोमती प्रसाद पोरवाल जख्मी हो गई।मानवता की मिसाइल कायम करते हुए पड़ोसी होमियो पैथिक डॉक्टर अरुण मिश्र द्वारा आननफानन रेउसा सीएचसी में भर्ती कराया गया।हालत नाजुक बताई जा रही है।