सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा जंहा एक तरफ एसपी के आदेशों पर अभियान के अंतर्गत रेउसा एसओ राजकुमार सरोज आये दिन मुठभेड़,कत्ल,गांजा एन डी पीएस में जेल भेजकर जैसे फर्जी तरीके से खुलाशे कर स्थानीय लोगो की दबी जुबान से लोगो मे चर्चा का विषय बनते हुये रेउसा पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह लगते सुने जा रहे। और आला अधिकारियों के करीब जाकर वाह-वाही लूटकर प्रमोशन की जुगत में लगे हुये है।वही दूसरी तरफ थाना रेउसा इलाके में चोरो का कहर थमने का तो नाम ही नही ले रहा है।आयेदिन।।लूट,डकैती,चोरियो का सिलसिला वददस्तूर जारी होना लगाम न लग पाना रेउसा पुलिस प्रश्नचिन्ह सवालो के कटघरे में खड़ा कर रहा है।बताते चले रेउसा थाना के ग्राम सेमरा निवासी शिवकुमार पुत्र स्वामीदयाल श्रीवास्तव एक लंबी बीमारी का शिकार होने की वजह से बाराबंकी जिले के टीन नगर में किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।घर पर मात्र औरते थी।जो बरामदे में सोई हुई थी।मंगलवार की बीती रात के किसी पहर में अज्ञात चोर घर के पीछे से प्रवेशक शिवकुमार के पुत्र चन्द्रभूषण श्रीवास्तव ने बताया घर मे बीमारी हेतु किसी प्रकार से एकतिरित करीब50हजार की नगदी,एक हार, झुमकी,मंगलसूत्र,पायल,मांग टीका, झाला आदि गहने सहित लगभग3लाख का माल बटोर ले गए।उसी रात रेउसा के केवलपुरवा निवासी सोनापति स्व0सोनासर के दरवाजे से करीब एकलाख के3मवेसी अज्ञात चोर खोल ले गये।पीड़ितों द्वारा घटनाओ की जानकारी सुबह होने पर रेउसा पुलिस को चोरियो की सूचना देदी गई।