सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर – रेउसा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए शातिर चोर का गिरोह हुआ गिरफ्तार तथा कुल 23 ग्राम स्मैक दो आदत तमंचा 3 कारतूस 315 बोर एव चोरी किए गए कुल ₹24000 दो जोड़ी पायल आज दिनांक 26/ 2 /2018 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्रा अधिकारी विसवा के आदेश का अनुपालन मुझे थाना अध्यक्ष राजकुमार सरोज के निर्देश में टीम गठित करके रेउसा पुलिस द्वारा रात्रि गस्त तलाछ वाछित वारंटी चैटिंग सादिध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर खास सूचना पर मारुबेहड़ तिराहे से आगे लल्लू मास्टर की बाग में चोरी की योजना बनाते हुए तीन शातिर चोरों को समय करीब 1:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 23 ग्राम स्मेक 2अदद तमंचा व तीन अदद जिंदा कारतूस 312 बोर 1अदद आला नकाब एक टॉर्च मौके से बरामद हुई तथा अभियुक्तगणों की निशान देही पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा संख्या 52 बटा 18 धारा संख्या 457 380 आईपीसी में चोरी गए कुल ₹24000 का 2 जोड़ी पायल चांदी की बरामद की गई तीन अभियुक्त गणो को मौके से गिरफ्तारी किया गया जबकि दो अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहे अभियुक्त गणो के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए समय से माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया
1) मनीष चौहान पुत्र रामखेलावन निवासी नगछिया मजरा बसैया कोठार थाना रेउसा
2) मगरे उर्फ रामखेलावन पुत्र फेरु लोनिया निवासी ग्राम मगदापुर मजरा घेवड़ा थाना थानगांव
3)तोताराम पुत्र कामता प्रसाद पासी निवासी ग्राम कोडवाधामधमपुर थाना रेउसा
4)शेरा उर्फ अवधेश रस्तोगी पुत्र ओमप्रकाश रस्तोगी निवासी मोहल्ला बेहरी कस्बा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर पुलिस टीम यस आई संत कुमार सिंह यस आई दयानंद तिवारी कांस्टेबल अभय मिश्रा शिवेेंद्र पांडे विजय कुमार यादव इन सबों द्वारा इन लोगों को गिरफ्तार किया गया