सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी /NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र रेउसा के कस्बा सेउता में आज बीती रात को चोरों ने अंबेडकर पार्क में लगे सांसद निधि से दो सोलर पैनल और बैटरा चोरी कर लिया यह चोरी लगभग रात को 11:30 बजे से 1:00 बजे के बीच इस को अंजाम दिया गया जो कि लगभग हजारों की चोरी बताई जा रही है ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तब तक चोर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए थे फिर ग्रामीणों ने 100 नंबर की पुलिस को अवगत कराया और मौके की जानकारी दी गई।आगे बताते चलें कस्बे में विगत दिनों पहले कई चोरियों को अंजाम इन चोरों ने दिया है जिसकी जानकारी पुलिस को है और उनकी अभी कार्यवाही ही चल रही है तथा मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर पुलिस कहती है की कार्यवाही अभी चल रही है इस तरह से हो रही लगातार चोरियों से साफ हो गया है कि पुलिस जनता की सुरक्षा के प्रति कितनी जिम्मेदार है जिससे कस्बे वासियों को असुरक्षा महसूस होने लगी है क्योंकि चोरों के प्रति पुलिस निष्काम है जो कि साफ दिखाई दे रहा है।