28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

रेउसा सीएचसी की सेवाएं राम भरोसे

रेउसा सीएचसी की सेवाएं राम भरोसे

भटक रहे मरीज,कुर्शिया पड़ी खाली,डॉक्टर मिले नदारद।जुम्मेदार वेखबर प्रभारी के जानकारी के बाद हरकत में आये डॉक्टर,कर्मचारी।

सीतापुर उत्तर प्रदेश के मुखिया का आदेश भलेही ऋतुओं के हिसाब से समय निर्धारित कर स्वास्थ्य सेवाओं को वेहतर बनाने का शिकंजा कस रखा हो।तथा समय से अपने ड्यूटी में उपस्थित रहकर मरीजो को देखे। परंतु स्थानीय कस्बा रेउसा सीएचसी की व्यवस्थाएं रामभरोसे संचालित हो रही है।मूल भूत सुबिधाये सारी की सारी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों की भेंट चढ़ चुकी है।यंहा तो सिर्फ- और चालाक सिर्फ अधिकारियों कर्मचारियों डाक्टरो के बनाये नियम, कानून कायदे खुद के आदेश चलते है।सरकार के कोई भी फरमान सीएचसी केंद्र में लागू नही होते।बुधवार को जब सुबह मीडिया द्वारा समय9बजे न्यूज वन इंडिया की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तो डॉक्टरों की कुर्सियां खाली पड़ी पाई गई जैसे मानो अपनी सोभा बढ़ाने को, किसी केआने का इंतजार कर रही हो।मरीज प्रांगण से लेकर अंदर तक इधर-उधर भटक रहे थे सब एक दूसरे से बस यही पूछते हुए फिर रहे थे ।
कोई बताने वाला नही था कि मरीजों को पर्चे,डॉक्टर कहां मिलेंगे।मरीज महिलाएं,पुरुशो के कुर्शियों पर बैठे बैठे मांथे पर मानो सिलवटे पड़ गई हो

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें