सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य अभियान के अंतर्गत शनिवार को रेउसा सीएच सी प्राभारी द्वारा टीका करण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।प्राभारी अनंत मिश्र ने बताया।आज उन केंद्रों का औचक निरीक्षण हमने किया है।जो विशेष मलिन वस्ती,अम्बेडकर,दलित बाहुल्य क्षेत्र के चयनित,सेवता,सेवता के क्षेत्र के,महत्तव पुरवाआदि वस्तियों के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।मिश्र जी ने बताया जांच के दरमियान केंद्रों पर जनरल टीके, जे ई,खसरे आदि सभी केंद्रों पर ए ए एनम कर्मचारी केंद्रों पर टीका करण करती पाई गई।सभी कर्मचारी अपने अपने केंद्रों पर मुस्तैद रही। टीकाकरण केंद्रों की जांच करते रेउसा सीएचसी प्राभारी अनंत मिश्रा।