28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

रेगिस्तान की जन्नत यूएई : MODI

Modi_mosque UAEनई दिल्ली,एजेंसी-17 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय यात्रा पर आज शाम 4.30 बजे आबु धाबी हवाई अड्डे पहुंचे। जहां उनका यूएई सरकार की ओर से शानदार स्वागत किया गया। आबु धाबी में कदम रखते ही प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेजी और अरबी भाषा में ट्वीट किया। लिखा, हैलो यूएई। मैं इस दौरे को लेकर आशावादी हूं। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत-यूएई के बीच संबंधों को और भी मजबूती मिलेगी। इस मौके पर मोदी ने आबु धाबी के प्रिंस एचएच शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नह्यन और यूएई के उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद और यूएई सरकार के अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की। मोदी ने यूएई के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद का शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश सचिव एस जयशंकर व अन्य अधिकारी आएं हैं। गौरतलब है कि वह बीते 34 साल में यूएई जाने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इसके पहले 1981 में इंदिरा गांधी यूएई के दौरे पर गई थीं। इस देश में 26 लाख भारतीय रहते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें