नई दिल्ली, एजेंसी। शाओमी का सबसे दमदार और सस्ता रेडमी नोट 4 आज फिर से सेल के लिए है। फोन को mi.com और फ्लिपकार्ट से शुक्रवार दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम की भी आज सेल होगी। रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम की पहली सेल 24 मार्च को हुई थी जबकि दूसरी सेल 31 मार्च को हुई थी।
रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की स्पेसिफिकेशन और कीमत
रेडमी 3एस में जहां 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है, वहीं रेडमी 3एस प्राइम में 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है। दोनों फोन में 4100 एमएएच की बैटरी, 5 इंच की एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू, पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4जी सपोर्ट, वाई-फाई, जीपीआरएस/एज और ब्लूटूथ है। 3एस की कीमत 6,999 रुपये और 3एस प्राइम की कीमत 8,999 रुपये है।
रेडमी नोट 4 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
रेडमी नोट 4ए के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू, हाइब्रिड सिम स्लॉट, एंड्रॉयड मार्शमैलो, 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ है और सेल्फी कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल वाला 5 मेगापिक्सल का है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 4100 एमएएच की बैटरी है। साथ ही इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में है। फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।