उत्तराखंड NOI के हल्द्वानी में दरिंदगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. महिला के साथ यौन दुराचार में नाकाम आरोपी ने पीड़िता के गुप्तांग में बेलन डाल दिया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बेलन निकाल दिया है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. बेहद संवेदनशील मामले में लापरवाही यह रही कि 5 दिन बीत जाने के बाद न ही डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना देना बेहतर समझा और न ही पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत की.
पुलिस के मुताबिक, 25 दिसंबर की रात हल्द्वानी के जजफार्म में रहने वाली नेपाली मूल की महिला अपनी झोपड़ी के बाहर सो रही थी. महिला का पति अंदर सो रहा था. देर रात एक अज्ञात शख्स ने महिला के साथ रेप करने की कोशिश की. सफल नहीं होने पर आरोपी ने महिला के गुप्तांग में बेलन डाल दिया. महिला चीखते हुए बेहोश हो गई. अगले दिन पीड़ित महिला को उसके पति ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. पति ने डॉक्टरों को बताया कि उसकी पत्नी गिरकर घायल हो गई है.
महिला के पेटदर्द की शिकायत पर डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया. एक्स-रे रिपोर्ट में महिला के पेट में बेलन देखते ही डॉक्टर सकते में आ गए. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए फौरन उसका ऑपरेशन कर बेलन बाहर निकाला गया. दरअसल महिला के पेट में बेलन शौच की जगह से अंदर किए जाने से बेलन रेक्टम से होकर बड़ी आंत को फाड़कर छोटी आंतों में जा फंसा था. सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर के.एस. शाही ने बताया कि महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है.
डॉक्टर शाही की माने तो किसी शख्स के पेट से एक फीट लंबा बेलन निकालने की यह घटना शायद मेडिकल साइंस की पहली घटना है. सीओ लोकजीत सिंह ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच के आदेश दिए. लोकजीत सिंह ने कहा, महिला के अभी भी बेहोशी की हालत में होने के कारण पुलिस बयान दर्ज नहीं कर पाई है. पति से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बहरहाल इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने 5 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को सूचना दी है.