गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन साल की माशूम बच्ची के साथ रेप की यह दर्दनाक घटना हुई। हैरान करने वाली बात है कि वह मासूम बच्ची इलाज के लिए तड़पती रही, लेकिन उसे न तो इलाज दिया गया और न ही बेड मिला। इस हरकत के बाद एक बार फिर अस्पताल प्रशासन का गैर-जिम्मेदार रवैया फिर सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेप होने के 36 घंटे बाद भी बच्ची का इलाज शुरू नहीं हुआ। बच्ची की मजबूर मां उसे इलाज की आस में पूरी रात गोद में लेकर बैठी रही लेकिन किसी जिम्मेदार की नजर उस पीड़ित बच्ची पर नहीं पड़ी। हालांकि, मामला बढ़ जाने पर मेडिकल प्रशासन ने पीड़ित का खून से लथपथ कपड़ा आदि को सुरक्षित रख सील कर खानापूर्ति कर ली है।