नई दिल्ली, एजेंसी। डेडिकेटेड कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(dfccil.gov.in) में कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए जारी विज्ञापन की जानकारी इस प्रकार हैं।
पदों का विवरणः वर्क्स इंजीनियर
कुल पदों की संख्याः पदों की संख्या का कोई विवरण नहीं
आयु सीमाः 18 से 35 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः सिविल इजीनियरिंग में डिग्री होना अनिवार्य
साक्षात्कार की तिथिः 29 अप्रैल, 2017
आवेदन शुल्कः सभी वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क
कैसे करें आवेदनः
उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जा कर आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें और सभी जरूरी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल और उनकी छायाप्रतियों के साथ पासपोर्ट आकार की दो फोटो ले कर तय तारीख को समय से निर्धारित पते पर पहुंचें।
साक्षात्कार का पताः
डीएफसीसीआईएल सीपीएम ऑफिस, ए-1, सर्कुलर रोड नियर एसपी रेलवे जीआरपी ऑफिस अजमेर-305001
संबंधित वेबसाइट का पताः www.dfccil.gov.in