सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,सनोज कुमार मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच दे कर एक झांसेबाज ने सैकड़ो युवको से लाखों रुपए ऐंठ लिए. बताते चले कि श्री महाजन परिवार हेल्थ एडुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश द्वारा अटरिया के महादेवा लान में फर्स्ट एड व अन्य हेल्थ की प्रशिक्षण कराया जा रहा था, जिसमे लगभग 375 बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। प्रशिक्षण 28 दिसंबर से 2 जनवरी 2019 तक होनी थी। फर्स्ट एड और हेल्थ से संबंधित प्रशिक्षण इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी दी जा रही थी ,जिसमे जिसमें बच्चों से पंजीकरण के 250 रुपये व ₹800 ट्रेनिंग के बच्चों के द्वारा जमा कराये गए थे और इसी ट्रेनिंग के आड़ में संस्था द्वारा रेलवे में बैंक मित्र व सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने की बात पर लाखों रुपए की ढंगी की गई।
मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार गौतम पुत्र अशोक गौतम पिता मुनेस्वर प्रसाद, रायगंज थाना सिधौली जिला सीतापुर व अन्य साथी मो. जफर पुत्र मो. उमर ग्राम बीबीपुर ,रमाशंकर त्यागी निवासी जतौरा, रोहित निवासी खरवलिया गांव गांव जाकर प्रचार करते थे। अशोक गौतम क्षेत्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों का नाम लेते हुए बेरोजगार नवयुवक व नव युवतियों को नौकरी देने की बात कही । जिसमें सैकड़ो बच्चों ने पंजीकरण करवाया ।शनिवार को प्रशिक्षण के दौरान संदेह होने पर 29/12/2018 को बच्चो द्वारा प्रमाण मांगा गया, मंडल कॉर्डिनेटर ए के गौतम द्वारा कोई साक्ष्य नही पेश किया गया ।जिससे अभ्यर्थी किसान मंच के जिला प्रभारी मयंक सिंह के साथ अटरिया थाने पर पहुंच गए और अपनी बात थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह से बताई। मंडल कॉर्डिनेटर ए के गौतम को थाने पर लाकर कड़ी से पूछताछ की गई, जिसमे रेलवे के नाम पर नौकरी देने का कोई प्रमाण पेश नही कर पाया। संस्था द्वारा रेलवे में बैंक मित्र के पद हेतु 5260 रुपये और सुपरवाइसर पद हेतु 25000 रुपये लिए गए थे। सैकड़ो अभ्यर्थियों द्वारा थाना परिसर में नारेबाजी की गई। गोविंद प्रसाद द्वारा थाने में तहरीर दी गई है , जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।