नई दिल्ली , एजेंसी। ईस्ट कोस्ट रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 जून, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल 588 पदों के लिए आवेदन जारी हुए हैं। आवेदनकर्ता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।
इन पदों के लिए 15 साल से 24 साल तक की उम्र सीमा रखी गई है। सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तथा अन्य वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क रखा गया है।