सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश के सीतापुर रामनगर रेलवे क्रॉसिंग का एक ऐसा मुख्य मार्ग है जो करीब 20 गांव को जाता है, पहले रेलवे पटरी के उपर से जाने का मार्ग था ,जो कि रेलवे विभाग ने पटरी के नीचे से एक अंडर पुल का एक निर्माण कर दिया , जिसमें बरसात के पानी को जाने का कोई भी रास्ता नहीं छोड़ा, जिसके कारण अंदर पुलआज सुबह तेज बारिश हुई जिससे पुल पूरी तरह से भर गया है आज दोपहर तारापुर के ग्राम प्रधान कौशल त्रिपाठी, स्कूल से अपने बच्चों को लेने उसी मार्ग से जा रहे थे, पुल के अंदर भरे पानी का अंदाजा ना होने के कारण रामनगर रेलवे पुल के नीचे उनकी गाड़ी डूबने लगी, जिसमें गाड़ी चला रहे प्रधान कौशल त्रिपाठी झटपटाने लगे और सोर मचाया, गाड़ी का शीशा तोड़कर, बाहर कूदे और तैर कर पुल पार किया और किसी तरह अपनी जान बचाई , जिसकी जानकारी रेलवे विभाग को दी गई है पर रेलवे विभाग का कोई भी कर्मचारी वहां की स्थिति को देखने नहीं पहुंचा है रेलवे विभाग की लापरवाही से हजारों लोगों का रास्ता बाधित है ।