नई दिल्ली, एजेंसी।अगर आप सरकारी नौकरी की चाह सकते हैं और आप ज्यादा पढ़ें लिखे भी नहीं है तो उदास ना हों। भारतीय रेलवे ने 10वीं पास वालों को लिए 19 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के लिए महिला और पुरूष दोनों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
कुल पदों की संख्या– 19,950
पद का नाम-
कॉन्सटेबल (महिला और पुरूष दोनों के लिए)
पदों की श्रेणी-
सामान्य– 8,901 पद।
ओबीसी– 4,371 पद।
एसटी– 3,363 पद।
योग्यता– इस पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार को सिर्फ मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरुरी है।
उम्र- 18 से 25 साल।
सैलरी– 20 हजार और पे बैंड 5,200 औप ग्रेड पे 2000 रुपये दिया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन-
सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर ही होगा।
ऐसे करे आवेदन-
रेलवे में कॉन्सटेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर, 2017 रखी गई है।