28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

रेवाड़ी गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार, दो अब भी फरार

नई दिल्ली: हरियाणा के रेवाड़ी गैंगरेप केस में हरियाणा पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को आज महेंद्रगढ़ जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा, गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में मुख्य आरोपी नीशू भी शामिल है. आपको बता दें कि गैंगरेप पीड़िता सीबीएसई की टॉपर है और राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी भी है.

पुलिस के मुताबिक नीशू ही वो शख्स है जिसने वारदात वाली जगह का इंतज़ाम किया और गैंगरेप में वो खुद भी शामिल था. नीशू के अलावा पुलिस ने जिन दो लोगों को गिऱफ्तार किया है उनमें गांव का डॉक्टर संजीव और दीनदयाल नाम का शख्स शामिल है, इन दोनों पर गैंगरेप के आरोपियों की मदद करने का आरोप है.

वहीं पुलिस कर रही है कि दोनों फरार आरोपी पंकज और मनीष को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, कल सरकार ने एक्शन लेते हुए रेवाड़ी के एसपी राजेश दुग्गल का ट्रांसफर कर राहुल शर्मा को रेवाड़ी का नया एसपी बनाया है.

पीड़ित की मां ने मुआवजा लेने से किया इनकार
पीड़ित की मां ने कल मुआवजा लेने से इनकार कर दिया. पीड़ित की मां का कहना है कि पैसा नहीं इंसाफ चाहिए. उन्होंने मीडिया से कहा, ”कल कुछ अधिकारी हमें मुआवजे का चेक देने आए थे. मैं आज इसे वापस कर रही हूं, हमें पैसा नहीं इंसाफ चाहिए.”

तीन आरोपियों के फोटो जारी
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के फोटो जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि एक आरोपी सेना में कार्यरत है. इस मामले में आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम एलान भी किया है.

सेना ने दिया मदद का भरोसा
भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन ने कहा कि बलात्कार मामले में अगर कोई सैन्यकर्मी संलिप्त पाया जाता है तो सेना आरोपी को सजा दिलवाने में मदद करेगी.मेथसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘’हम अपराधियों को प्रश्रय नहीं देते. हम आरोपी की तलाश में मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर कोई सैनिक बलात्कार मामले में संलिप्त पाया जाता है तो वह सलाखों के पीछे हो.”

एनसीडब्ल्यू ने मांगी जांच रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हरियाणा के पुलिस प्रमुख बी एस संधू को जांच से यथाशीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग इस घटना की कड़ी भर्त्सना करता है और संधू को पत्र लिख कर जल्द से जल्द मामले में हुई प्रगति के बारे में सूचित करने को कहा है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें