रेहरिया चौकी क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलन्द
3.रेहरिया चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह इससे पहले जब झंडी चौकी में थे तो चौकी गेट से चारों ने किया था हाथ साफ
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-जहाँ एक तरफ जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक एस.चिनप्पा जनपद को अपराध मुक्त बनाने चाहिते है तो वही थाना मोहम्मदी के अंतर्गत आने वाली चौकी रेहरिया चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह की सुस्ती की वजह से चौकी क्षेत्र में बढ़ा अपराध।
बताते चलें कि थाना मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया के अंतर्गत पिपरिया धनी गोला मोहम्मदी मेन रोड में चोरो ने सेंध काटकर लाखो का माल पार कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के सन्तोस सिह पुत्र मुख्तायार सिह निवासी पिपरिया धनी निकट पट्रोल पम्प के पास बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने मकान के समाने सेंध काटकर 20 हजार रुपये नगद और घर से जेवरात सहित चोरो ने लाखो का माल पार कर दिया उसके बाद चोरो ने पास स्थित स्कूल एलाईड मिशन पब्लिक स्कूल पर जाकर चौकीदार ओमकार को बन्धक बनाकर अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी से 12 हज़ार और पत्नी के पास से 650 रुपये ले गये और धमकी दे गये अगर किसी को बताया तो तुम्हे और तुम्हारी पत्नी को मार देगे।
मौक पर पहुँच सिपाही अजय प्रताप सिह रामदयाल व पटेल सिपाही ने दोनो जगह मौका मोयना किया तथा जल्द चोरो को पकडने का अश्वासन दिया लगातार चोरी होने के कारण लोगो मे दहशत क़ायम है।
रेहरिया चौकी इंचार्ज की निष्क्रयता के चलते चोरों ने दिया अंजाम।
बता दें कि रेहरिया चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह इससे पहले थाना निघासन की झंडी चौकी में थे तब चोरों ने ठीक चौकी के गेट के सामने एक टेलर की दुकान से सारी सिलाई मशीन गायब कर दी थी जिससे तत्कालीन चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह की घोर लापरवाही सामने आयी थी और अब रेहरिया चौकी क्षेत्र में भी चोरों के हौसले हुए बुलंद।
*news one india*