मजदूरों ने जेसीबी से काम कराने का लगाया आरोप
बीडीओ गंजडुंडवारा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
पटियाली। थाना सुन्नगढ़ी के घबरा गांव में मनरेगा मजदूरों को दो घंटे बाद ही रोजगार सेवक ने काम से भगा दिया और जेसीबी से कार्य कराने की बात कही है। पीड़ित मजदूरों ने मामले में रोजगार सेवक व उसके एक साथी पर आरोप लगाते हुए बीडीओ गंजडुंडवारा से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।
बीडीओ गंजडुंडवारा के नाम दिए गए शिकायती पत्र में घबरा गांव के मनरेगा मजदूरों ने बताया है कि पिछले छह दिनों से उनसे ग्राम पंचायत में कार्य कराया जा रहा था। मंगलवार को भी वह काम के लिए पहुंचे, आरोप है कि मजदूरों से दो घंटे ही काम कराया गया, उसके बाद रोजगार सेवक ने सभी मजदूरों को भगा दिया। शेष काम को जेसीबी से कराने की बात कही है। जिससे काम नहीं मिलने से मनरेगा मजदूर परेशान हैं। मजदूरों ने बीडीओ से मामले की जांच कर मजदूरों को काम दिलाए जाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र पर कुंवरपाल, दीपक कुमार, अनोज कुमार, राजू, राजेश कुमार, जीतेश सिंह, रामकुमार, उमाशंकर, तिरमल सिंह, बलवीर, विशेष कुमार, अनिल, रोहित कुमार, नन्हें, अनूप, रवि, शिवराज आदि के नाम अंकित थे।