28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

रोडवेज चौकी प्रभारी ने किया सहरानीय काम

न्यूज़ वन इण्डिया से सैफ अली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट

चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार चौधरी व सिपाही सत्येंद्र कुमार और पहलाद यादव गस्त पर थे अचानक एक बच्चा सड़क किनारे बेशुद हालत में दिखा तुरंत चौकी इंचार्ज ने अपनी नैतिकता के अनुरूप तुरंत बच्चे के पास पहुचे और देखा कि वो अपने होश हवाश में नही है, तुरंत बच्चे को रोडवेज चौकी ले आये उसके बाद उसको खूब पानी से मुह और हाथ पैर धुलवाया जब वो थोड़ा होश में आया तो पता चला कि कई दिन से उसने कुछ खाया नही है तुरंत नरेंद्र कुमार ने बच्चे के लिए भोजन की विवस्ता की, भोजन पानी करने के बाद बच्चे से पूछा गया तो उसने अपना नाम समीर पुत्र निज़ाम उम्र 12 वर्ष निवासी तारापुर खुर्द मेटकहा पोस्ट रामगांव जनपद बहराइच बताया और ये भी बताया कि हम तीन दिन पहले गांव से बाहर घूमने निकले थे कि एक लोग गांव के बाहर मिले उसने मुझसे कहा काम करने चलो अच्छा पैसा कमवा दूंगा और ये भी कहा कि किसीसे बताना नही, नही तो भीड़ हो जायेगी ये कह कर वो जबरन हमे लखनऊ लेकर चले गया और दो दिन हमसे काम करवाया और ना खाना दिया ना पानी फिर हम किसी तरह वहा से भागकर बस द्वारा बहराइच आये उसके बाद मुझे होश ही नही था जब होश आया तो रोडवेज चौकी प्रभारी हमारे सामने थे तब हमने प्रभारी जी से पूरी बात बताई, और अपने घर का मोबाइल नम्बर बताया तो नम्बर के जरिये दूरभाष सम्पर्क करते हुए गांव से परिवारजन व प्रधान लोग थाना कोतवाली नगर के पुलिस चौकी रोडवेज़ पर उपस्थित होकर सकुशल बच्चे को परिवारजनों के सुपुर्द किया गया परिजजनो ने नरेंद्र कुमार प्रभारी चौकी रोडवेज का बहुत बहुत प्रशंसा की और कोटि कोटि आभार व्यक्त किया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें