चौकाघाट,ज़ीशान हाशमी-NOI:रूपैडिहा से लखनऊ जा रही रोडवेज बस UP32 CN 7713 करीब 8:40 बजे बोलेरो UP42 Z 0114 रोडवेज बस ने बोलेरो को टक्कर मार दिया जिससे बड़ी दुर्घटना घट गयी राडवेज बस में यात्रियों को मामूली चोटें आई है जिनको मौके पर पहुची गाड़ियों ने पास के अस्पताल में उपचार के लिये पहुचाया ।
7 लोगो की मौके पर ही मौत और 2 लोग घायल हो गये स्थानीय लोगो ने काल करके 108 एबुलेंस और डायल UP100 की गाडी को सूचना दिया तत्काल सहायता के लिए गाड़ियां पहुच गयी और घायलों को अस्पताल पहुचायां गया ।