नई दिल्ली, एजेंसी। रोमांचक मैच में मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से मात देकर दसवें सीजन में पहली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई को मनीष पांडे के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 179 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने अच्छी शुरुआत की और 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बनाए। लेकिन इसके बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई। अंत में नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतक बनाकर मुंबई को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए मुंबई को 11 रनों की आवश्यक्ता थी। हार्दिक पांड्या ने 1 गेंद शेष रहते मुंबई को दसवें सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखवा दिया। हालांकि हार्दिक पांड्या खुशकिस्मत रहे आखिरी ओवर में दो बार उन्हें जीवनदान मिला। उन्हें पहला जीवनदान सूर्यकुमार यादव ने दिया वहीं दूसरा ऋषि धवन ने दिया। यदि ये कैच पकड़ लिए जाते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।
नीतीश राणा को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने 29 गेंद में 50 रन बनाए। अपनी पारी में नीतीश ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े।
जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की। मुंबई ने 7.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 58 रन बनाए लिए थे।पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ने के बाद पार्थिव पटेल कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। पार्थिव ने 30 रन बनाए। इसके बाद दूसरे ओपनर जोस बटलर राजपूत की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इन दो झटकों से मुंबई उबर भी नहीं पाई थी कि सुनील नरेन ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 2 रन पर कैच कराकर तीसरा झटका दे दिया। अचानक से मुंबई 3 विकेट पर 74 रन पर पहुंच गई। फिलहाल नितीश राणा और कुर्नाल पांड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की और कुछ बड़े शॉट्स खेले। लेकिन कुर्नाल पांड्या भी 11 रन बनाकर राजपूत की गेंद पर विकेटकीपर उथप्पा को कैच दे बैठे। केरन पोलार्ड ने राणा के साथ मोर्चा संभाला लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में राणा ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत के मुहाने तक ले गए। इसके बाद हरभजन और पांड्या ने मुंबई को 4 विकेट से जीत दिला दी।
इससे पहले मनीष पांडे की शानदार 47 गेंद में 81 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत कोलकाता ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा। KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। कोलकाता ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन पांचवें ओवर में दो विकेट खोने के बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई। पांचवें विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडे ने 44 रन की साझेदारी कर केकेआर की पारी को संभाला। पांडे एक छोर पर खड़े रहे और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। मुंबई की ओर से रायडू की जगह टीम में जगह पाने वाले कुर्नाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-10 के अपने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की ओर से पारी की शुरूआत करने कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन उतरे।दोनों ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। दोनों ने पारी की सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले ;चार ओवर में बिना कोई विकेट खोए 44 रन बना लिए थे।
इसके बाद कोलकाता को पाचवें ओवर में कुर्नाल पांड्या ने दो झटके दिए। पहले कुर्नाल ने कप्तान गौतम गंभीर को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रॉबिन उथप्पा भी कुर्नाल की चौथी गेंद पर 4 रन बनाकर चलते बने। इसके साथ ही कोलकाता का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 44 रन से 48 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद अच्छी लय में दिख रहे क्रिस लेन आठवें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। लिन ने 24 गेंद पर 32 रन बनाए।
लिन के आउट होने के बाद मनीष पांडे और यूसुफ पठान की जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पठान कुर्नाल पांड्या की गेंद पर सीमारेखा पर लपक लिए गए। यह कुर्नाल का मैच में तीसरा विकेट था। 44 रन की साझेदारी कर कोलकाता को संभालने वाली पांडे और यादव की जोड़ी को मलिंगा ने तोड़ दिया। मलिंगा की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को पोलार्ड ने लपक लिया वह 17 रन बना सके।