आज टेक्नोलॉजी अपने चरम पर पहुँच गई है जिसके कारण हमें हर चीज संभव सी नजर आने लगी है. इसकी मदद से ही आज मेडिकल की दिशा में भी बड़ी उपलब्द्धियाँ हासिल हुई है. जैसे आज हम बात कर रहे है इस व्हीलचेयर के बारे में. देखने में तो यह एक आम व्हीलचेयर की तरफ ही लगती है लेकिन ऐसा नहीं है.
दरअसल इसकी खास बात यह है कि यह लकवाग्रस्त लोगो को भी सीधा खड़ा होने में मदद करती है. जी हाँ, इसके साथ ही इसे ऑपरेट करने के लिए हाथों में ही कमांड भी दिए गए है. आपको जानकारी में यह भी बता दे कि इस व्हीलचेयर का निर्माण इजराइल की एक कंपनी अप एन राइड रोबोटिक्स ने बनाया है.
कम्पनी का कहना है कि वह इसे अक्टूबर में लांच करने वाली है. इसकी कीमत को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि यह 10 लाख से 33 लाख रु के बीच हो सकती है. मेडिकल की दुनिया में इसे एक बड़ा निर्माण बताया जा रहा है.