लखनऊ,द मदर्स लैप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई एवं स्वर्गीय श्री गणेश प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि स्मृति पर तेहरी भोज का आयोजन किया गया। पूजा के बाद सभी को प्रसाद में फल और मिठाई वितरित की गई। हमारी पूरी टीम ने साथ मिलकर तेहरी बनाने में सहयोग किया। साथ ही बच्चो के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया। बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर तेहरी भोज में संस्था की अध्यक्ष मानसी प्रीत जेस्सी , सचिव मोहित सिंह चौहान , मीडिया प्रभारी अमित सिंह चौहान , एजुकेशन मोबिलीज़र प्रतीक दुबे , अभिषेक सिन्हा , नीता राय , सीमा सिन्हा , प्रशांत श्रीवास्तव आदि की उपस्तिथि रही एवं सभी ने तेहरी का आंनद लिया। संस्था की अध्यक्ष मानसी प्रीत जेस्सी द्वारा बच्चो को बसन्त पंचमी के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी एवं बच्चो ने कविताएं सुनाई और सभी बच्चो को टॉफी और चॉकलेट्स वितरित की गयी।