28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

लखनऊ कंज़्यूमर फोरम में नए पदाधिकारियों को मिला…

दीपक ठाकुर:NOI।

उपभोक्ताओं के हितों के मद्देनजर स्थापित न्यायालय उपभोक्ता फोरम एसोसिएशन में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आज उन पदाधिकारियों का सम्मान किया गया जिन्हें नई ज़िम्मेवारी मिली है।फोरम में चुनाव अधिकारी अधिवक्ता इफ्तेखार हसन ने इस प्रक्रिया को पूर्ण कर समस्त नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी साथ ही इस बात के प्रति आश्वसथ भी दिखे की नए लोग उपभोक्ताओं की बेहतरी में और भी बेहतर कदम उठाएंगे।उन्होंने ये ये भी कहा कि नए पदाधिकारियों के लिए उनकी नैतिक ज़िम्मेवारी यही होनी चहिये के यहां आए हर व्यक्ति को इंसाफ मिले।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फोरम ने ये प्रयास किया था कि एसोसिएशन में वही अधिवक्ता पदभार ग्रहण करे जो उपभोक्ताओं के हित को सर्वोपरी समझे।

5 मई को हुए कन्ज़्यूमर फोरम एसोसिएशन के चुनाव में जिन्होंने जीत हासिल की है उनके नाम इस प्रकार से हैं।

अध्यक्ष पद के लिए, श्री अशोक कुमार। तो वही उपाध्यक्ष के चार पदों के लिए,मालेश कुमार पांडेय, यश वर्धन अवस्थी,राजीव कुमार श्रीवास्तव और अतुल कीर्ती को जीत हासिल हुई है।

कन्ज़्यूमर फोरम चुनाव में महासचिव पद पर मुजीब अफेन्दी ने जीत हासिल की है तो संयुक्त सचिव के तीन पदों पर पकाश चन्द्र,सुबीर सरकार और शशिकान्त शुक्ला जीत कर आये हैं।वही दूसरी तरफ फायनेंस सचिव के पद के लिए संदीप कुमार पांडेय ने जीत हासिल की है और लाइब्रेरी सचिव पद के लिए राजेश कुमार गुप्ता जीते है।

उपभोक्ताओं की हित की बात मीडिया तक सही तौर पर पहुंचाने की ज़िम्मेवारी वाला पद यानी मीडिया प्रभारी के पद के पर आनंद कुमार ठाकुर के नाम पर मुहर लगी है।साथ ही एक्सयूकुटिव सदस्य के लिए प्रेम चन्द्र वर्मा, श्रीमती नैना अग्रवाल,स्वपनिल यादव और अविनाश दीक्षित ने विजय श्री हासिल की है।

आज एसोसिएशन ने नए पदाधिकारियों को ससम्मान उनका पद दिया और ये उम्मीद भी जताई कि वो जनता की सेवा की शपथ के साथ काम प्रारंभ कर देंगे।चुनावी प्रक्रिया प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आर.के.पुरम,मल्हौर रेलवे स्टेशन रोड चिनहट पर ही हुई जहां उपभोक्ता फोरम स्थित है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें