लखनऊ करियर टॉक में बोले शिक्षाविद विनोद यादव
एल पी एस डायरेक्टर हर्षित सिंह की करियर टॉक सीरीज में शिक्षाविद विनोद यादव ने कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं से “कॉनशस डिसीजन्स फॉर शेपिंग करियर” विषय पर आयोजित वेबिनार में विस्तार से चर्चा की | अपने व्याख्यान के दौरान उन्होंने जीवन मूल्यों की आवश्यकता, रुचियों, उद्देश्यों एवं ध्यान जैसे गंभीर विषयों की जीवन निर्माण में उपयोगिता पर प्रकाश डाला | उन्होंने यह भी कहा कि मूल्यपरक जीवन ही यथार्थ है, इसके लिए हमें अभिभावकों, बड़ों, एवं शिक्षकों की उपयोगी बातों को जरुर अपनाना चाहिए और दृढ संकल्प के साथ अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए |