यूपी निकाय चुनावों में कांग्रेस ने शनिवार शाम को 9 मेयर प्रत्याशी के नाम समेत नगर पालिका अध्यक्ष और परिषद अध्यक्षों की लिस्ट जारी की. गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी, वाराणसी, अलीगढ़, फिरोजाबाद के मेयर प्रत्याशियों की घोषण कर दी गई है.
वहीं बीजेपी के तर्ज पर कांग्रेस ने भी लखनऊ मेयर के नाम की घोषणा अभी तक नहीं किया हैं. सूत्र बताते है कि पेंच महापौर के नाम को लेकर फंसा है.
बता दें, कि नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगी. वोटों की गिनती 1 दिसम्बर को होगी.
कांग्रेस ने 9 मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट.
निकाय चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा कि सभी 16 नगर निगमों में ईवीएम और अन्य में पेपर बैलट से मतदान कराया जाएगा. सवा तीन करोड़ से अधिक मतदाता लोकसभा चुनाव के महासमर से पहले राजनीतिक दलों की रणनीति पर अपना फैसला सुनाएंगे.