दीपक ठाकुर:NOI-
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है लेकिन उसे वो सम्मान नही मिला जो कानपुर अभी तक लेता रहा है वो इसलिए क्योंकि कानपुर में ग्रीन पार्क एक ऐसा स्टेडियम है जहाँ अंतराष्ट्रीय मैच खेला जाता है प्रदेश की राजधानी अभी तक इससे महरूम ही थी लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योंकि पिछली सरकार का एक ऐसा काम था जो अब बोल ही गया वो भी ऐसा बोला कि उसने लखनऊ को खेल के ही माध्यम से सही अंतराष्ट्रीय पहचान दिला ही दी है।
लखनऊ वालो को ये खबर सुनकर ज़रूर खुशी मिलेगी के अब आपको क्रिकेट मैच देखने के लिए कानपुर का नही बल्कि गोमतीनगर में बने उस स्टेडियम का टिकट लेना होगा जहां इसी वर्ष 6 नवम्बर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतराष्ट्रीय टी20 का मुकाबला होना तय किया गया है।
आपको बता दें कि 4 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच वेस्टइंडीज टीम भारत मे एक सीरीज़ खेलने आ रही है जिसमे 2 टेस्ट मैच ,5 एक दिवसीय मैच और 3 टी20 मैच खेले जाने है बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है और उसी में इस बात का भी ज़िक्र है कि जो दूसरा टी20 मुकाबला होना है वो लखनऊ के उस भव्य स्टेडियम में होगा जो पूर्व की अखिलेश सरकार ने लखनऊ वासियों के लिए बनवाया था ताकि प्रदेश की राजधानी में भी उच्च स्तर के खेलों का आयोजन हो सके।
चलिए अखिलेश सरकार के इस काम ने तो वाकई लखनऊ की ज़मीन को अंतराष्ट्रीय मोकाम दिला दिया लेकिन अफसोस बस इतना है कि देर काफी हो गई राजधानी को राजधानी जैसा सम्मान मिलने में खैर लखनऊ की जनता इस मैच का लुत्फ तो उठाएगी साथ ही अखिलेश को धन्यवाद भी ज़रूर देगी।