मुर्तुज़ा अली,क़ुदरत उल्ला,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
लखनऊ। लखनऊ क्रिकेट क्लब द्वारा सीआईडी ओपन-2020 नॉकआउट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की शुरुआत आज सचिवालय कॉलोनी (सीआईडी) महानगर लखनऊ स्थित ग्राउंड में की गई। टूर्नामेंट का शुभारंभ शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली, इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष क़ुदरत उल्ला खान, उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद ,सचिव जुबेर अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा मुर्तजा अली ने टॉस उछलकर मैच की शुरुआत कराई। इस टूर्नामेंट के आयोजक ,एजाज खान (Adyach -LCC),मो. Haseef गाजी (Upadhyach ) aur Lateef Gazi (Sachive )ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लगभग 32 टीमें भाग ले रही हैं और लगभग 10 दिनों तक लगातार मैच होते रहेंगे।
Final विजयी टीम को ट्राफी और ₹21000 का पुरस्कार ,रनर टीम को ट्राफी और 11000 का पुरस्कार, मैन ऑफ द सीरीज 5100 का पुरस्कार तथा मैन ऑफ द मैच को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा उन्होंने बताया कि पूरा आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है।टूर्नामेंट के उद्घाटन के उपरांत *उत्तर प्रदेश शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली, इंसानियत वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यछ क़ुदरत उल्ला खान,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त के महामंत्री श्री अब्दुल वहीद व सचिव जुबैर अहमद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि जिस भी क्षेत्र में जिम्मेदारी मिले अपना मन लगाकर मेहनत के साथ मंजिल की तरफ बढ़ते रहे ।हमें अपने लक्ष्य को कभी भूलना नहीं चाहिए। आपका उद्देश्य उस क्षेत्र में आपने आप को ऊंचाइयों तक ले जाना होना चाहिए। मेहनत करने से ही ईश्वर हमारे लिए रास्ता बनाता है। और हर तरीके की सहायता ईश्वर खुद करता है। इस मौके पर पार्षद शैलेन्द्र सिंह बल्लू,मो.नफीस, सुहैल,एम के सिंह,विजय गोविल,मनोज वर्मा,पंकज मिश्रा, अबीर खान सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे।